sportspersons monthly pensions: खेल मंत्री किरण रिजीजू ने बताया कि 600 से अधिक पदक विजेताओं को आजीवन पेंशन सुविधा का लाभ दिया जा रहा है।
युवा एवं खेल मामलों के मंत्री किरण रिजीजू ने बताया है कि देश में 600 से अधिक खिलाड़ियों को आजीवन पेंशन मिल रही है। उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि क्यों यह पहल की गई। रिजीजू ने सोमवार को राज्यसभा में बताया कि ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों सहित अन्य प्रतियोगिताओं के 600 से अधिक पदक विजेताओं को आजीवन पेंशन सुविधा का लाभ दिया जा रहा है।
रिजिजू ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक सवाल के जवाब में बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के इन खिलाड़ियों को केन्द्र सरकार की पेंशन योजना के तहत मासिक पेंशन दी जाती है। उन्होंने कहा कि बदहाली में जी रहे कुछ खिलाड़ियों के मामले संज्ञान में आने पर पेंशन के प्रस्ताव पर सक्रियता दिखाते हुए यह पहल की गई है।
More Stories
Representatives from 90 nations join hands to revive the Modern Pythian Games organized by Delphic India Trust
JAPAN TOPPED AT THE 25TH EDITION OF THE KARATE WORLD SENIOR CHAMPIONSHIPS, HELD IN DUBAI; KARATE INDIA ORGANISATION (KIO) GETS PERMANENT AFFILIATION STATUS.
Hanshi Premjit Sen adds another feather in his cap by becoming the WKF Referee A in Kumite & Judge A in Kumite at the World Championships in Dubai